जौनपुर – थाना बदलापुर अंतर्गत ग्राम मरखापुर निवासी एक बी0ए0 के छात्र राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र 19 वर्षीय पर उसके घर के निकट उस समय कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियार से प्राण घातक हमला किया गया जब वह घर से तड़के 4 बजे शौच के लिए निकला था।
अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार के हमले में युवक राजकुमार बुरी तरह जख्मी हो गया, उक्त अज्ञात लोगों ने प्राण घातक हमला बोल मौके पर फरार हो गए, जिसके बाद युवक राजकुमार घायल अवस्था में किसी प्रकार अपने घर पहुंच कर अपने साथ हुए प्राण घातक हमले के बारे में बताया, जिसके बाद उक्त युवक के परिजनों ने बिना समय गवाए इस घटना की सूचना नजदीकी थाने को दिया।
घटना की सूचना पर पहुँची बदलापुर पुलिस ने घायल राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहाँ उक्त घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जिला चिकित्सालय पहुचे घायल युवक की नाजूक हालत देख चिकित्सक ने उचित उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया।