40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
क्राइमगोली लगने से ननिहाल में छात्रा की मौत

गोली लगने से ननिहाल में छात्रा की मौत

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हूपुर गांव में मंगलवार की अपरान्ह रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी। गांव निवासी फतेबहादुर मौर्य की भांजी 19 वर्षीया काजल पुत्री कुलदीप मौर्य निवासी मल्लूपुर थाना सिंगरामऊ छत पर बैठे परिजनों को खाना परोसने के लिए जैसे ही नीचे उतरी गोली चलने की आवाज सुनकर आनन फानन में परिजन नीचे उतरे तो खून से लथपथ काजल पड़ी थी। उसे लोगो ने तत्काल सीएचसी बदलापुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली छात्रा के सीने के मध्य लगी थी। मृतका राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अशोक सिंह व बदलापुर के एसआई प्रेमशंकर सिंह सीएचसी पहुंच गये। मृतका काजल के मामा फतेबहादुर का कहना है कि परिवार के सभी सदस्य छत पर बैठे थे। छात्रा की बड़ी बहन ऋचा मौर्य व मौसेरा भाई धर्मेद्र मौके पर था। तेज आवाज सुनकर परिजन नीचे उतरे तो खून से लथपथ काजल बेहोश पड़ी थी।

Girl student dies due to bullet injury

घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर ने बताया की कुलदीप मौर्य निवासी मल्लूपुर थाना सिंगरामऊ की तहरीर पर FIR दर्ज कर लिया गया है मृतका के पिता द्वारा दी गयी सुचना में बताया गया है की धर्मेन्द्र मौर्या उसके पड़ोस का था उसी ने गोली चलाई है, आवाज सुनकर जब घर वाले आये तो उसने बताया की इसका पेट फटा है और इसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए  परिवारजन उसे आनन फानन में नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र पर लाये जहाँ डॉक्टरों ने बताया की काजल को गोली लगी है यह बात सुन कर धर्मेन्द्र मौर्या मौके से फरार हो गया | पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलास की जा रही है |

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page