कमालपुर । धीना थाना क्षेत्र के रैथा डाक बंगला के पास भुपौली लिफ्ट कैनाल से निकली मुख्य नहर में गुरूवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए हुए थे तभी नहर में लगभग ढाई फिट पानी मे पालीथिन से लिपटा हुआ शव तैर रहा था जिससे ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना धीना पुलिस को दी।




मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला शव काफी सड़ा हुआ दुर्गंध युक्त था शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस घण्टो इंतजार किया परन्तु शव के पास कोई दुर्गंध के कारण नही जा रहा था अंततः शिनाख्त नही हुई शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गौर करने की बात यह रही कि नहर में ढाई फिट पानी था जिससे बहाव भी नही के बराबर था तो शव नहर में भुपौली से रात में 20 किमी दूर कैसे बहकर पहुंचा या कोई आस पास का कही से ला कर फेका गया था ।क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।