मीरजापुर | चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर स्थित गंगा बालू खनन स्थल का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। खनन अधिकारी पंकज सिंह के साथ अचानक डीएम के पहुंचने से खनन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। खनन क्षेत्र की सीमा से बाहर खनन पाए जाने पर मौके से तीन ओवरलोड ट्रैक्टर व खनन कर रहे दो जेसीबी को सीज कर दिया गया।
चुनार थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव में गंगा किनारे गंगा बालू खनन का दस एकड़ का पट्टा मेसर्स राज इंटरप्राइजेज के नाम से स्वीकृत है। गुरुवार को डीएम ने लीज स्थल का निरीक्षण किया। पट्टा क्षेत्र से बाहर अधिक मात्रा में खनन पाए जाने पर तत्काल खनन कार्य को रोकते हुए पट्टाधारक के खिलाफ मामला पंजीकृत करने का आदेश खनन अधिकारी को दिया। सीमा क्षेत्र के बाहर खनन कार्य में लिप्त ट्राली सहित तीन ट्रैक्टर व दो जेसीबी को अदलपुरा चौकी पुलिस के हवाले करते हुए सीज करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि खनन क्षेत्रों में अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए बिना परमिट एवं परमिशन पर कोई भी कार्य ना होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगा उन्होंने इसके लिए जिला खान अधिकारी को निर्देशित किया कि खनन क्षेत्रों में खनन सहित अवैध परिवहन पर भी कड़ी नजर रखी जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ खनन विभाग की टीम एवं जिला खान अधिकारी पंकज सिंह मौजूद रहे हैं।