Rajgarh News(राजगढ़)- क्षेत्र के किसान इंटर कालेज आजकल चर्चे मे है,कभी कालेज के प्रबंधक करोडो़ का घोटाला करते है तो कभी जमीन कब्जा करते है और अब कालेज के स्टुडेंट कक्षा मे बैठकर पढ़ने की बजाय फोन से बात कर रहे है
इसी वायरल विडियो की जांच करने देवरी दर्पण की मीडिया टीम 9 फरवरी को कालेज पहुची,कालेज मे घुसते ही अध्यापको ने इन्हे बाहर निकालने की कोशिश की,जबरन इनका माइक और ब्लुटुथ तोड़ दिया गया फिर भी ये जांबाज पत्रकार को उस विडियो की पड़ताल करनी थी,पत्रकार ने अध्यापको से उस विडियो की सच्चाई जाननी चाही लेकिन अध्यापक कुछ बताने की बजाय हाथापाई की कोशिश करने लगे और कार्यालय मे घुसकर अंदर से कमरा बंद कर लिए जिससे कोई उनसे सवाल न पुछ सके
सूत्रो के हवाले से ये खबर आ रही है कि कालेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह जो कि दुसरे के जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहे है और करोडो़ का घोटाला कर रहे है ,,ये शासन तक न पहुचने पाए इसके लिए इन्होने कालेज मे महीनो पहले ही कहा था कि कोई भी मीडिया को अंदर नही आने देना है ,शायद यही कारण है कि अध्यापको द्वारा इनको जबरन बाहर निकाला जा रहा था
पत्रकार द्वारा थाना राजगढ़ पर तहरीर देकर प्रबंधक को बर्खास्त व FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गयी है लेकिन अभी तक FIR दर्ज नही हुआ है और ना ही कोई कार्यवाही हुई है,थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच अभी जारी है जबकि विडियो मे साफ साफ सच्चाई देखी जा सकती है
कालेज के प्रबंधक के घोटाले व कब्जे की जांच अभी तक किसी अधिकारी ने सही से नही किया है तभी इनका मनोबल इतना ऊंचा होता जा रहा है कि महिला से बदसलुकी करने पर उतारू हो गये
पत्रकार की शासन व जिलाधिकारी,आयुक्त से निवेदन है कि इस घोटाले की भी जांच हो और इनके साथ हुए बदसलुकी पर FIR दर्ज कर कार्यवाही किया जाय ताकि सच्चाई दिखाने का होसला और बढ़ता रहे।
ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर