अलीनगर | पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे शातिर अंतर प्रांतीय वाहन चोर को एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ |
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद राशिद की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिल जो कि महेवा नहर पुल से पहले बड़े गेट के अंदर बन रही है कॉलोनी में एक हाता में झाड़ी के पीछे छुपा कर रखी गई थी जो कि पुलिस द्वारा बरामद की गई है|गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीनगर पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|
आपको बता दें की पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद राशिद उर्फ आशु द्वारा बताया गया की वह अपने साथियों संतोष कुमार बिंद,विकास सोनकर,शीश मोहम्मद उर्फ कल्लू,लवकुश कुमार,सिद्धार्थ साहनी उर्फ गोलू व रतन सोनकर के साथ मिलकर गाड़ियां चुराता था और उन गाड़ियों को वह अपने पास रखवा लेता था.उसके बाद ग्राहक खोज कर गाड़ियों को बेच दिया जाता था आगे उसने बताया की मेरे बाकी के साथी कुछ दिन पहले पकड़े जा चुके थे आज मैं अपने पास रखी गाड़ियों को बेचकर बाहर भागने की फिराक में था की मै भी पकड़ लिया गया |