40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
क्रिकेटIND vs ENG : अहमदाबाद कर रहा टी-20 की तैयारी,जाने कौन पड़ेगा...

IND vs ENG : अहमदाबाद कर रहा टी-20 की तैयारी,जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

IND vs ENG : 5 मैचों की सीरीज में 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और इंडिया के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मुकाबले की तैयारिया जोरो पर है जी हाँ जहाँ एक तरफ वर्ल्ड की नंबर वन रैंकिंग की टीम है वही दूसरी तरफ कडा मुकाबला देने के लिए विराट सेना तैयार खड़ी है |मगर क्या मॉर्गन के अगुवाई वाली टीम को हरा पाना इतना सहज है जो की इस वक्त वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर है|आइये इस पोस्ट के माध्यम से भारतीय टीम के मौजूदा हालत के बारे में आपको बताते है इस वक्त कप्तान विराट कोहली के आगे कौन कौन सी चुनौतिया हैं |

IND vs ENG : कौन होगा रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का पार्टनर बल्लेबाज

IND vs ENG

क्रिकेट प्रेमिओं में इस वक्त असमंजस वाली बात यह है की भारतीय टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाला खिलाड़ी कौन रहने वाला है |एक तरफ शिखर धवन है तो वही दूसरी तरफ कई टी-20 क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाले केएल राहुल है.इस फोर्मेट में राहुल के प्रदर्शन का अंदाजा आप बस इस बात से लगा सकते है की उनका पिछले कुछ  टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट रोहित और विराट से भी बेहतर रहा है |IND vs ENG

विकेट के पीछे कौन राहुल या पन्त

अपने फॉर्म में वापस लौट चुके रिषभ पन्त के बाद अब सवाल यह भी उठ रहे  है की आखिरकार विराट कोहली(Virat Kohali) विकेट के पीछे खडा होने की जिम्मेदारी किसे देने वाले है यहाँ सोचने वाली बात यह है की KL राहुल को विकेटकीपिंग का मौका मिलेगा या फिर पंत की वापसी तय है |

क्या कैप्टन विराट आईपीएल की खोज सूर्यकुमार यादव,इसान किशन एवं राहुल तेवतिया पर जताएंगे भरोषा

IND vs ENG

अब देखने वाली बात यह होगी की कप्तान विराट कोहली इडियन टी-20 क्रिकेट टीम में शामिल 3 नए चेहरों पर कितना भरोषा जताते है जी हां हम बात कर रहे है सूर्यकुमार यादव,इसान किशन एवं राहुल तेवतिया के बारे में,पिछले सीजन आईपीएल में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाले इन तीनो खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा फोकस राहुल तेवतिया पर रहने वाली है जी हां ये वही राहुल तेवतिया है जिन्होंने पिछले सीजन पंजाब के टीम के विरुद्ध एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर वो मैच अपने नाम किया था |विराट कोहली के सामने इस बार कई आप्शन है और यही आप्शन उन्हें टॉप 11 चुनने में काफी परेसान भी कर रहे है |

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page