Chandauli News:विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान में अप्रैल माह में होने वाले राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने की योजना पर कार्य शुरू करा दिया है।
आपको बता दें अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि स्व.अमरनाथ सिंह के स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ और समापन उड़न परी पीटी ऊषा और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा कराने की पूर्ण सम्भावना है।
जनपद में खेलकूद की भावना को बढ़ाने और राज्य एवं नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के प्रोत्शाहन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है जिसमे देश विदेश में अपनी खेल प्रतिभा के दम पर जनपद का नाम रोशन करने वाले 15 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।




इन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
इन खिलाड़ियों में शिवपाल सिंह, चंद्रोदय नारायण सिंह,राजेश सिंह, रणविजय, संजय कुमार, अमित सिंह, सौरव यादव, सुमन यादव, सतीश सिंह, बृजेश सिंह, नरेंद्र सिंह, विशेष भृगुवंशी, अभय सिंह, कुशल भृगुवंशी और राजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
प्रतियोगिता में 12 तरह के खेल
खेल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसमें सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर और 1500 मीटर की दौड़ होगी। थ्रो में गोला फेंक, चक्का फेंक, हैमर थ्रो, भाला फेंक के साथ ही लंबी कूद, ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।जिसमें प्रत्येक खेल में प्रथम पुरस्कर 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
खिलाड़ियों के लिए ट्रैक बनाने का कार्य शुरू




महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर ट्रैक बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।कार्यक्रम के आयोजक अजीत सिंह ने बताया कि पेड़ों की छंटाई के लिए वन विभाग से दो दिन में अनुमति मिलते ही उसे भी साफ करा दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ियों को खेल के दौरान कोई परेशानी न हो। इस मौके पर महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, अमित कुमार, मुर्शिद अली, रोहित तिवारी, ईश्वर पांडेय,प्रीतम उपाध्याय,अमित कुमार राय, मनीष कुमार यादव, राधेश्याम सिंह, संतोष सिंह, शशि प्रकाश सिह आदि उपस्थित रहे।