Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurGhazipur News: रेवतीपुर दोहरे हत्याकांड में वांछित इनामियां अपराधी गिरफ्तार

Ghazipur News: रेवतीपुर दोहरे हत्याकांड में वांछित इनामियां अपराधी गिरफ्तार






ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध के चलाये जा रहे अभियान के तहत रेवतीपुर थाना पुलिस ने डबल मर्डर में वांछित पच्चीस हजार रुपए के पुरस्कार घोषित इनामिया/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी को 780 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त विगत 22-23 वर्षों से डबल मर्डर में फरार चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ थाना सुहवल व थाना दिलदारनगर में हत्या का मुकदमा पंजीकृत था। रेवतीपुर थाना पुलिस ने इनामियां रामदुलार राजभर पुत्र बीरबल राजभर निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 65 वर्ष, हालपता- भगंदा टोला भागलपुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार को 780 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ रेवतीपुर नगसर बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। वह मृतक शिवपूजन सिंह पुत्र स्व. रमायन सिंह निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना सुहवल पर व मृतक तहसीलदार सिंह पुत्र रामाणय सिंह निवासी ग्राम अवकल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में वर्ष 2000 में मुकदमा दर्ज है। वह उपरोक्त दोनों मुकदमों में विगत 22-23 वर्षों से फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेंजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी, आरक्षी मृदुल त्रिपाठी, लखपति राम, संगम शुक्ला व महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह थाना रेवतीपुर शामिल रहे।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page