Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurGhazipur News: ग्राम प्रधान पत्‍नी को घर में रखकर बाहर प्रधानी करने...

Ghazipur News: ग्राम प्रधान पत्‍नी को घर में रखकर बाहर प्रधानी करने वाले पतियो पर गिरेगी गाज-डीएम

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। जखनियां थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसपी के सामने जब कृतसिंहपुर और मुरियारी के ग्राम प्रधानों ने अपना परिचय प्रधान पति के रूप में बताने पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आगे लाया जाए लेकिन चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान बनी महिलाएं को उनके पति घर में रखकर स्वयं प्रधानी कर रहे हैं यह ठीक नहीं है, ऐसा करने पर होगी कार्यवाही। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही महिला प्रधानों की मीटिंग कराई जाएगी और उन्हें उनके कार्यों के बारे में बताते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा ताकि वह अपना काम स्वयं कर सके। जखनिया कोतवाली गुरुकुलम में आयोजित थाना समाधान दिवस पर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने थाने में महिला बैरक ओं सहित शौचालय में सहित पूरे थाने का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक तारावती को थाने में साफ सफाई सहित जनसमस्याओं के साथ आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिया पिछले थाना दिवस पर आई समस्याओं को क्रास चेकिंग कराते हुए पुलिस अधीक्षक ने हरिहर यादव से बात कर उनसे यह जाना कि समस्याओं के निस्तारण से वे संतुष्ट हैं कि नहीं संतुष्ट पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक को शाबाशी देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं आती है उन्हें तत्काल गंभीरतापूर्वक लेकर निस्तारण कराएं ताकि आगे समस्याएं ना आएं वही मुरियारी गांव के प्रधान पति वीरेंद्र यादव गांव की समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक के सामने आए जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनसे कहा कि वे तो सजायाफ्ता है फिर कैसे घूम रहे हैं जिस पर प्रधान पति ने कहा कि उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली है उन्हें नाजायज फसाया गया है थाना दिवस पर आज मात्र चार समस्याएं आई जो सभी राजस्व विभाग से संबंधित थी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल सहित हल्का पुलिस के सहयोग से निस्तारित करने का निर्देश दिया समाधान दिवस के बाद एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी मंझनपुर कला गांव में जाकर पुलिस चौकी बनाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रामपुर बलभद्र एवं हथियाराम में भी जल्द ही पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को तत्काल पुलिस की सुविधा मिल सके।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page