मिर्जापुर में रविवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक अप्रैल से अब तक 642 संक्रमित मिलने के कारण जिले में रात नौ से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। नौ बजे से सुबह छह बजे तक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। नवरात्र मेले के दौरान कोई भी दर्शनार्थी रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच दर्शन पूजन नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। दवाएं, फल, सब्जी, दूध, रसोई गैस आदि का परिवहन और आपूर्ति निर्वाध जारी रहेगा।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आदेश में कहा है कि शासनादेश के तहत जिन जिलों में पांच सौ से अधिक एक्टिव केस पाए जाते हैं, तो वहां पर रात्रिकालीन प्रतिबंध लगाया जा सकता है। मिर्जापुर में रविवार को कुल एक्टिव केसों की संख्या 642 है। इसलिए इस जिले में भी रात्रिकालीन प्रतिबंध लगाया जा
जरूर पढ़े