मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छोटू सराय गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वाराणसी के छितौना गांव निवासिनी पिंकी 22 वर्ष की शादी 6 महीने पूर्व छोटू सराय गांव निवासी अनीश यादव से हुई थी।रविवार को नशे में धुत पति की पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान पति ने पत्नी का गला दबा दिया ।जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही पड़ोसियों ने उसे इलाज के लिए मुगलसराय एक निजी चिकित्सालय में ले गए।। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान घर में कोई नहीं था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
जरूर पढ़े