Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीसपा ने अमित यादव को बनाया उम्मीदवार।

सपा ने अमित यादव को बनाया उम्मीदवार।

विकास खंड सकलडीहा का सेक्टर नंबर तीन की लड़ाई काफी दिलचस्प होती जा रही है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतार दिया है। पहले भाजपा बसपा और सपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर मुकाबला रोचक कर दिया है।
पहले भाजपा ने राहुल जायसवाल को टिकट पिछड़े वोट साधने का काम किया है। तो वहीं बसपा ने अविनाश लखन को मैदान में उतारकर अनुसूचित जाति के वोट पर कब्जा जमाना चाहती हैं। उधर टिकट कटने से नाराज बसपा नेता वसीम अहमद कादरी एआईएमआईएम के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प यह है कि सपा ने निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव का टिकट काटकर अमित यादव को मैदान में उतार दिया है। टिकट मिलते ही रविवार को रेवसा,आलमपुर, गंज ख्वाजा आदि जगहों पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह के दौरान सयुस के पूर्व जिला अध्यक्ष चकरु यादव, केदार यादव,गुड्डू खान,लाडले, सलाउद्दीन,लाल मोहम्मद, कल्लूशेख,अनवर,सुल्तान रेकाबू,अच्छे भाई, इजहार,आरपी यादव आदि मौजूद रहे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page