डीडीयू नगर के कसाव महाल मे शनिवार की देर शाम एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष हाजी शेख इलियास द्वारा बसपा के वरिष्ठ नेता वसीम अहमद कादरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान श्री कादरी ने कहां की लगभग 20 वर्षों से बसपा की सेवा निस्वार्थ भाव से हम लोगों द्वारा किया गया। लेकिन पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं समझी जाती है। बल्कि धनबल को वरीयता क्रम में रखकर टिकट बांटने का काम किया जाता है। यही मेरे साथ लगातार कई पंचवर्षीय से किया जा रहा है। जिससे आजीज आकर हम अपने समर्थकों के साथ घर वापसी कर रहे हैं। इस मौके पर सरवर अली, बैरिस्टर नाजिर,मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद मुजीब आदि मौजूद रहे।
जरूर पढ़े