पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था हत्या का मुकदमा केवल कागजी कार्यवाही पर हो रही शिनाख्त करने का प्रयास
रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के बच्छाव पेट्रोल पम्प के पास बीते बुधवार यानी पाँच दिन पूर्व एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बोरे में मिलने से हड़कंप मच गया था।सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल रोहनिया पुलिस को दी थी।सूचना पाते ही रोहनिया थाना प्रभारी,अखिरी चौकी प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम डाग स्क्वायड मौके पर घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिए थे।इंस्पेक्टर रोहनिया प्रवीण कुमार ने अज्ञात शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया था लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सकी थी।मृतक के चेहरे पर हल्के चोट के निशान मिले थे और गमछे के सहारे गला दबाकर मारने की भी निशान पाई गई थी।मृतक सफेद रंग का चेकदार शर्ट तथा काले रंग का लोवर पहना हुआ पड़ा मिला था।वही इस बाबत रोहनिया इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार का कहना रहा कि टीम लगाकर जाँच पड़ताल व शिनाख्त के लिए विधिक कार्यवाही जारी है आज शाम तक पीएम रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जायेगी फिर उक्त दृष्टिकोण के तहत भी जाँच शुरू की जायेगी।