राजगढ़:- क्षेत्र के कोन भरूहवां गांव मे शार्टशर्किट से गेहुं मे आग लग गई जिससे करीब 3 बीघे गेहुं जलकर राख हो गयी और भूसां का ढेर भी जलकर राख हो गया।




दोपहर करीब 1 बजे हवा तेज चल रहा था और इसी बीच गेहु के खेत के बीच से गयी बिजली की पोल मे शार्टशर्किट हुई और चिंगारी गेहु मे गिर गयी जिससे गेहु को जलने मे वक्त नही लगा और क्षण भर मे करीब 3 बीघे गेहु जलकर राख हो गयी,ग्रामीणों ने आनन फानन मे कडी़ धूप मे आग को बुझाने का प्रयास किया,जानकारी मिलते ही राजगढ़ थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव जी व मानवाधिकार परिषद् ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे भी मौके पर पहुचें और आग बुझाने का हर संभव प्रयास किए,




ग्राम नदिहार व कोन भरूहवां के प्रधान भी मौके पर आकर सहायता किए,दमकल की दो गाडि़या भी मौके पर आइ और करीब 3 घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबु पाया गया
*जिला ब्युरो मिर्जापुर*