अलीनगर- अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद प्रदेश भर में जहां जहरीली शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग व पुलिस की मुहिम चल रही है वही चंदौली जनपद में अलीनगर पुलिस की तत्परता से कई संभावित मौतों पर विराम लग गया।आपको बता दें कि अलीनगर पुलिस ने विगत दिनों थानाक्षेत्र के रेमा गांव में अपमिश्रित शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले नेक्सस को तोड़ते हुए इंसानी जीवन से खिलवाड़ करने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार किया था।
इस दौरान पुलिस को इस मिनी फैक्ट्री से भारी मात्रा में ड्रमों में रखे सैकड़ो लीटर केमिकल,तैयार की गई अपमिश्रित शराब के साथ ही भारी मात्रा में फर्जी होलोग्राम,फर्जी रैपर,खाली शीशियां भी बरामद हुई थी।पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में बिकने वाले इस जहरीली शराब पर रोक लग गया वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था।
बताया जाता है कि ये जहरीली शराब के सौदागर सीमावर्ती जिले में बिकने वाले देशी शराब के ब्रांड नेम की हूबहू नकल करके रैपर व होलोग्राम का इस्तेमाल करते रहे ताकि कोई मिलान भी न कर सके।फैक्ट्री का सरगना इस शराब को थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो के अलावा जिलेभर में इसे बिक्री किया करते थे। इतना ही नहीं तस्करों ने इतनी भारी मात्रा में शराब बनानी शुरू कर दी थी कि उसकी खेप बिहार तक जाने लगी थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से शराब माफियाओं का नेक्सस ध्वस्त हो गया और ऐसी न जाने कितनी जिंदगियां बच गयी जो इन जहरीली शराब के पीने से खत्म हो जाती।
हर दिन की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए लॉग ऑन करें www.vckhabar.in
VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK
VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter