जमुर्खा गांव में अतिक्रमण हटने का ग्रामीण कर रहे इंतजार
बीते दिनों मौके पर आकर अतिक्रमण हटाने का दिया था निर्देश
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश की बाट जोह रहे ग्रामीण
कमालपुर । सकलडीहा तहसील के जमुर्खा गांव में ग्रामसभा की जमीन पर दुकान खोलकर अतिक्रमण हटाने का ग्रामीण एक माह से इंतजार कर रहे।उक्त जमीन पर बीते एक माह पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने लेखपाल अफसार खान से जानकारी लेकर ग्रामसभा की जमीन पर दुकान खोलने पर नाराजगी जताते हुए अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया था।लेखपाल के रिपोर्ट देने के बाद ग्रामीण अतिक्रमण हटने का इंतजार कर रहे है।
जमुर्खा गांव में आराजी नम्बर 303 में ग्रामसभा की भूमि अंकित है।उक्त भूमि को वर्ष 2000 में तत्कालीन ग्राम प्रधान मुन्नी सोनकर ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को 123(1) का लाभ देने का काम किया।जबकि सभी लाभार्थियों को जमीन व मकान मौजूद है।शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती देकर ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण कर बकायदा मकान में शटर लगाकर दुकान चला रहे है।बीते दिनों ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने मौके पर आकर स्थलीय निरीक्षण किया।मौके पर लेखपाल अफसार खान से मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान खोलने पर नाराजगी जताई थी।लेखपाल से उक्त भूमि का रिपोर्ट मांगकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।जबकि लेखपाल द्वारा जमीन का रिपोर्ट दे दिया गया।
अब ग्रामीणों को ग्रामसभा की जमीन से अतिक्रमण हटने का इंतजार है।ताकि ग्रामीणों के न्याय हित में कार्य हो सके।
हर दिन की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए लॉग ऑन करें www.vckhabar.in
VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK
VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter