spot_img
spot_img
3.7 C
New York

Ghazipur news : आगामी त्योहार को लेकर भांवरकोल थाने में की गई शांति समिति की बैठक

Published:

रिपोर्ट राहुल पटेल

गाजीपुर । भांवरकोल  थाना परिसर में आगामी गंगा दशहरा एवं बकरीद  आदि त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद के त्योहार पर प्रतिबंधित पशुओं की इस क्षेत्र में कुर्बानी सार्वजनिक नहीं होगी। यह कार्य अपने घरों में करें ताकि किसी को भावनात्मक चोट न पहुंचे। यदि कोई व्यक्ति ऐसा कार्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा अपसिस्टों को सही जगह पर गड्ढे में दबा दें। बैठक में व्यापारियों एवं ग्राम प्रधानों सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर शांति समिति की बैठक में शरीक बुद्धिजीवी, गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों से बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि  आयोजित होने वाले बकरीद पर्व के अवसर  ईदगाह में विशेष नमाज अदा करेंगे। नमाज किसी भी सावऀजनिक जगह पर नहीं होगा।  उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा । उन्होंने कहा सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप अन्य किसी सोशल साइट पर भ्रामक फोटो या वीडियो डालने वालेे व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ पर्व मनाने के साथ प्रशासन को सहयोग करने की अपील की । बैठक में चौंकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा, ओंमबीर सिंह, एस आई अश्वनी प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह, जिलापंचायत प्रतिनिधी दुर्गा राय, ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू, उपेन्द्र राय,  मनोज कुमार राय,ओमप्रकाश राय मुन्ना, जुनैद अहमद सिद्दीकी, हृदय नरायण, वाजिद सिद्दीकी फैसल अंसारी, नितेश यादव, आकाश सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय