*मुहम्मदाबाद गाजीपुर* विकासखण्ड मुहम्मदाबाद के ग्राम सभा कुडेसर, वार्ड नं 1 के निवासियों को बरसात के मौसम में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जलनिकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण, बारिश के दौरान गांव के रास्तों पर गंदा पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस स्थिति ने ग्रामीणों के जीवन को कठिन बना दिया है, क्योंकि उन्हें कीचड़ से भरे रास्तों से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या का समाधान न होने से वे अपने घरों से निकलने में भी असमर्थ हैं। जैसे गांव के निवासियों ने बताया कि बारिश के दौरान जलभराव के कारण उनके रोजमर्रा के कामकाज में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके अलावा, लगातार पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। गांव के लगभग 35-40 घर इस जलभराव से प्रभावित हो रहे हैं, और स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।
गाजीपुर: मुहम्मदाबाद कुडेसर गांव में जलनिकासी की समस्या, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
- Advertisement -