-3.1 C
New York

Chandauli news: मुगलसराय में बेखौफ चोरों का एक कारनाम, घर के बाहर बंधी 40 बकरियां उठा ले गए चोर

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news : मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है. मंगलवार की रात कुढकला गांव में चोरो ने दो घरों के बाहर बंधी लगभग 40 बकरियां लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो घर के बाहर अपनी बकरियां नदारद देख सन्न रहा गया. उसके तत्काल रेलवे चौकी पहुच कर पुलिस को चोरी के मामलों को अवगत कराया, और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.

दरअसल कुढकला गांव निवासी संजय कुमार का बकरी पालन का काम करते है. उसी के सहारे अपनी आजीविका चलाते है. लेकिन मंगलवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने चहारदीवारी के अंदर बंधे पांच बकरियां खोल ले गए. भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो अपने बकरियो को खोजना शुरू कर दिया. लेकिन कही उसका पता नही चल सका.

इस दौरान मालूम चला कि गांव के ही सुदामा के दरवाजे पर भी बंधी लगभग तीन दर्जन बकरियो को चोरी हो गई. सभी बकरियों खोलकर ले गए. बकरी चोरी की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग तरह फैल गई. जिसको लेकर पूरे गांव सहित क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। वही लगातार चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बना गया है.

बकरी पालकों ने तत्काल रेलवे चौकी पर पहुचकर घटना से पुलिस को अवगत कराया और लिखित तहरीर देखर न्याय की गुहार लगाई. वहीं रेलवे चौकी प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि बकरियां चोरी का मामला संज्ञान में है. पुलिस चोरो को खोजने का प्रयास कर रही है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news : जिला पंचायत सदस्य अंजनी ने नेत्र शिविर का किया उद्घाटन, आनंद नेत्रालय की तरह से लगाया गया कैम्प

Chandauli news : कमालपुर कस्बा स्थित राम लीला मैदान में में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप का आयोजन किया गया. आनंद नेत्रालय के डाक्टर निशांत...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय