13.5 C
New York

Chandauli news : हवाला कारोबार मुफीद साधन बना भारतीय रेल, 16 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news : भारतीय रेल हवाला कारोबार का मुफीद साधन बन गया है. दीपावली के मद्देनजर चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. हावड़ा निवासी हबीबुल शेख के पास से 16 लाख कैश बरामद हुआ. बरामद रुपयों के बाबत युवक कोई कागजात नहीं दिखा सका. गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी से पिट्ठू बैग में कैश छुपाकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. 

विदित हो कि आगामी त्योहार के मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ की टीम डीडीयू जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर एक संदिग्ध युवक पिठ्ठू लिए दिखाई दिया. जो पुलिस को देख घिसकने का प्रयास करता दिखा. जिसके पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. जब इस तरह कैश के बाबत पूछताछ की गई तो समुचित जवाब नहीं दे सका और न ही सम्बंधित पैसे के बाबत कोई कागजात दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिराज़त में लेकर अग्रिम कार्रवाई के बाबत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया.

इस बाबत सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक युवक पकड़ा गया. इसके पास से 16 लाख कैश बरामद हुआ. जो हवाला के लिए जरिये वाराणसी से बंगाल ले जा रहा था. इस पैसे का उपयोग सोने की खरीदारी में  होना था. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news : डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की मौत, क्वार्टर में पड़ी मिली लाश

Chandauli news : जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की अलसुबह अचानक मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय