Blog

Vc khabar chandauli नवीन राय की रिपोर्टकिसान नेता ने क्षेत्रीय विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

img202407171336298104344392593874789गुरैनी पंप कैनाल पर किसानों का दूसरे दिन धरना जारी
कमालपुर सयदराजा विधान सभा के गुरैनी लघुडाल पम्प बन्द रहने से गुस्साए किसानो ने मंगलवार को दूसरे दी भी घरना जारी रखा किसान नेता दीना लाल श्रीवास्तव ने सयदराजा विधायक पर आरोप लगते हुए कहाँ की विधायक सुशील सिँह जाती की राजनीत करते हैं जिसका जीता जगता प्रमाण गुरैनी गंगा कटान आप देख सकते हैं यही नहीं विधायक का काम स्वजातीय लोगो के द्वारा कराया जाता हैं जो किसी का नहीं सुनते और मनमाने ढंग से काम करते हैं लूट खसोट होने से पम्प कैनल के पास गंगा कटान के लिए लगाए गये बोल्डर गंगा में समाहित दो माह के भितर हों गया चार करोड़ रूपये पानी में बह गये यही नहीं पम्प के पास बने फर्श फट गये और पानी का जल स्तर बढ़ते ही फर्स भी गंगा में बह जाएगा वहीं किसानो को पानी की जरूरत हैं पर पम्प कैनल नहीं चल रहा हैं विधायक का अश्वाशन कोरा और हवा हवाई होता हैं वहीं किसान नेता मुन्ना सिँह ने कहाँ बिजली ट्रांसफारमर जला हुआ है अगर प्रतिनिधि ध्यान दिए होते तो किसानो को धरना देने के बजाय खेतो में होते नेता शिव राज यादव ने कहाँ की कैनल पर दो ट्रांसफरमर लगे हुए थे परन्तु एक ट्रान्फार्मर यहाँ से विभाग उठा कर वीरा सराय लें गया नहीं दूसरा ट्रांसफारमर रहा होता तो किसानो को पानी मिल गया होता धरना की अध्यक्षता प्रधान भरत यादव एवं संचालन मुन्ना सिँह ने किया धरना में राम अवध यादव राधेश्याम यादव वीरेंद्र, पारस, राम अवध, सुनील सहित किसान शामिल रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *