मीरजापुर। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा आज अपर जिला अधिकारी के साथ त्रैमासिक किए जाने वाले भिसखुरी पर ईवीएम गोदाम का प्रचार विधानसभा वार निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई का निर्देश देते हुए कहा गया कि प्रत्येक विधानसभा वार ईवीएम मशीनों को रजिस्टर तैयार कर रखा जाए उन्होंने प्रत्येक विधानसभा मशीनों का मिलान कराया।
अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूपी सिंह ने कहा कि गोदाम में 2089 ईवीएम मशीन को रखा गया है ईवीएम मशीन रखने के लिए नया गोदाम का भी निरीक्षण किया गया | जिलाधिकारी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ में पंचायत चुनाव के आए मतपत्र व गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया | कीटाणुओं व दीमक से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का निर्देश दिया |सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों से वार्ता कर समुचित निगरानी करने का निर्देश दिया | जिलाधिकारी ने कहा कड़ी स्तर पर निगरानी की जाए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त बिल्कुल नहीं होगी |