Monday, May 29, 2023
आज ख़ासअलग-अलग कालेजों/संस्थानों में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

अलग-अलग कालेजों/संस्थानों में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मिर्जापुर -मड़िहान के एम0 एस 0वाई0 कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य / विभागाध्यक्ष गनपति प्रसाद द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय इतिहास में अनेक ऐसे ऋषि मनीषी भरे पडे है, जिन्होंने अपने देश, संस्कृति, धर्म के विकास में अपने जीवन का एक-एक क्षण लगाकर अपने समय को सार्थक कर दिखाया और संसार में अपना ऐसा स्थान बनाया किय युगों युगो तक हर समय उसकी सार्थकता बनी रहेगी। ऐसे ही महापुरुषों में स्वामी विवेकानन्द जी का प्रमुख स्थान है। अपने जीवन की अल्पायु में स्वामी जी ने सारे विश्व में भारतीय संस्कृति का डंका बजाकर भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता को सिद्ध कर किया। इस मौके पर शिक्षक व संस्थान मे पढ़ने वाले छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।
आर्डियल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , मड़िहान मे भी स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवशर पर संस्थान के परियोजना प्रबंधक श्री संदीप चौबे ने स्वामी जी की प्रतिमा पर किया और संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से स्वामी विवेकानंद ने अपने ज्ञान की ज्योति से पूरे वसुधा को प्रकाशमान बनाया ,एक युवा सन्यासी के रूप में उन्होंने भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म की महानता से पूरे विश्व को परिचित कराया आज के युवा पीढ़ी के लिए अनुकरण है।
इसी क्रम में मां सुदामा देवी शिक्षण संस्थान देवरी कलां मड़िहान में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page