राजगढ़ :-विकासखंड राजगढ़ के करौंदा गांव के शिवाजी स्टेडियम में ड्यूज बाल अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में बृहस्पतिवार को क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला रामगढ़ सोनभद्र एवं केआईसी राजगढ़ के बीच खेला गया। निर्धारित 20-20 ओवरों के मैच में रामगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। प्रथम पारी में बैटिंग करते हुए रामगढ़ की टीम ने कुल 8 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। जीत के लिए विपक्षी टीम को 155 रन का लक्ष्य दिया। रामगढ़ के टीम की तरफ से ओपनर बैट्समैन आर्यन ने 8 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। बाद में खेलते हुए अपने दूसरी पारी में केआईसी की पूरी टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्वाधिक 77 रन बनाकर आदित्य ने हासिल किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल होंगी।
मैच में अंपायर की भूमिका राजेंद्र सिंह व आदित्य पटेल ने निभाया। कंमेट्री अनिल कुमार पटेल ने किया। इस अवसर पर दर्शक दीर्घा में संतोष कुमार पाठक, राजेश कुमार सिंह, समीर सिंह, आशीष पटेल, सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे।
क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में रामगढ़ की टीम ने किया जीत हासिल
- Advertisement -