पी.डी साहब!बीडीओ देवकली को चाहिए लिखित आदेश
गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के बदले में लाभार्थियों से गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध धनउगाही करने का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
बीते दिनों देवकली ब्लॉक के आलमपुर गांव की प्रधान के पति केदार बिंद पर पीएम आवास योजना के कई लाभार्थियों से 10 से 20 हजार रूपए वसूली का गंभीर आरोप लगा था। इस आरोप की पुष्टि के लिए जब केदार बिंद से पूछा गया था तो जैसे वो भड़़क उठे थे। और कहा कि था जब से प्रधान बने हैं, तब से आरोप लग रहा है। लेकिन बात यहीं तक नहीं रही फिर ग्राम प्रधान ने भोजपुरी में कहा था कि ‘कौउनो बात ना, खबर देखा के फांसी लगवा दिहा।’ यानी उनका कहना था कि ये खबर दिखाकर मुझे फांसी लगवा दीजिए।
कुछ दिनों पहले इस संबंध में पी. डी राजेश यादव ने बताया था कि पीएम आवास वसूली मामले में बहुत ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज भी कराई गई है,सचिवों के ऊपर भी कार्यवाही की गई है। मामले की जांच कराकर ग्राम प्रधान को दोषी पाये जाने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पी.डी ने जांच करने के लिए बीडीओ देवकली को निर्देशित किया था यह बात खुद पी.डी ने मीडिया को बताई थी।
लेकिन मजेदार बात तो यह है कि इस संबंध में जब बीडीओ देवकली से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला ओरली है लिखित आने पर ही कार्यवाही जांच कर कार्यवाही करूंगा। हमारे पास जो प्रकिया है उसी प्रकिया के तहत होगा। अब जरा आप भी सोचिए कि एक जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले को कैसे टाल मटोल कल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान पर जांच कर कार्यवाही इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि कि ग्राम प्रधान की पहुंच बहुत ऊंची है।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…