Chandauli news : सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के क्रम में शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई. इस दौरान अध्यक्ष पद पर राकेश रत्न तिवारी समेत वीरेंद्र प्रताप सिंह व राजेश कुमार दीक्षित ने नामांकन कर लड़ाई त्रिकोणी बना दी. वहीं महामंत्री पद पर पांच आवेदन हुए, जिससे अबकी बार अध्यक्ष पद के साथ ही महामंत्री पद पर जोरदार लड़ाई के आसार दिख रहे हैं. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लवकुश पटेल के साथ ही अजय कुमार मौर्य ने नामांकन कर अपनी दावेदारी पेश की.
सिविल बार भवन में नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप तय पर शुरू हुआ. शुक्रवार को अध्यक्ष पद के साथ ही महामंत्री पद पर ताबड़तोड़ कई नामांकन हुए. जिससे पूरे दिन चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में चर्चाएं व्याप्त रहीं. अध्यक्ष पद पर डा. बीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार दीक्षित तथा राकेश रत्न तिवारी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.
महामंत्री पद पर अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, गौरव सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह तथा रामकृत ने अपना पर्चा दाखिल किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार तथा लवकुश कुमार पटेल ने अपना दावा ठोंका. जबकि उपाध्यक्ष दो पद (10 वर्ष से ऊपर) पर चंदन सिंह एवं राजू प्रसाद ने नामांकन किया. वहीं उपाध्यक्ष कनिष्ठ दो पद (10 वर्ष से नीचे) पर मिथिलेश सिंह एवं संतोष कुमार सिंह ने पर्चा भरा.
इसके अलावा संयुक्त मंत्री तीन पद के सापेक्ष दो ही लोगों क्रमशः अनिल मौर्य और संदीप पाण्डेय ने नामांकन किया. कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से ऊपर) पर अशफाक अहमद, राम जनम राम, बंश नारायण सिंह, रणधीर सिंह, राजेन्द्र तिवारी व विजय साहु ने नामांकन किया. इसके अलावा कार्यकारिणी 6 पद (15 वर्ष से नीचे) पर केवल तीन ही नाम निर्देशन पत्र पड़े. जिसमें अजय कुमार, सूर्यकांत उपाध्याय तथा रामशिला तिवारी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.
वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा अभी नहीं की जाएगी. मतगणना के बाद ही सभी निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. नामांकन को लेकर आज अधिवक्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. इस दौरान समर्थन खेमेबंदी कर अपने-अपने प्रत्याशियों के बाद पर मतदाता अधिवक्ता से वोटन मांगते और माहौल बनाते हुए नजर आए.
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…