चंदौली – जिले में कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दौर का वृहस्पतिवार को आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व कर्मियों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। जिले के सात केंद्रों पर 12 सत्र का आयोजन कर टीकाकरण किया गया |मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि जिले में वृहस्पतिवार को 1162 राजस्व कर्मियों को प्रतिरक्षित करने लक्ष्य के सापेक्ष 606 फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया |मौनी अमावस्या के मद्देनजर आज के टीकाकरण आयोजन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को नहीं सम्मिलित किया गया | इन्हे आगामी टीकाकरण के आयोजन में सम्मिलित कर प्रतिरक्षित किया जाएगा |उन्होंने बताया कि शुक्रवार (12 फरवरी) को जिले के 9 केंद्रों पर 17 सत्रों का आयोजन कर1656 फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / कोविड नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए सभी ब्लॉक पर सुबह से ही स्वास्थ्य अधिकारी ,एएनएम ,आशा व स्टाफ कर्मियों की उपस्थिति में टीका लगाया गया | कोविन पोर्टल के माध्यम से सभी लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर टीकाकरण के स्थान ,समय की सूचना एक दिन पूर्व ही दे दी गयी थी |साथ ही आधार पहचान पत्र साथ लेकर आने की भी जानकारी दी गई | डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र पर लोगों का उत्साह देखने को मिला |केंद्र पर आये लोगों में वैक्सीन के प्रति सभी केंद्रों पर लाभार्थियों में भरोसा देखने को मिला | उन्होने कहा कि भारत में तैयार की गई वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के प्रति ढाल साबित हुई है |अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एन एच एम डॉ आर बी शरण ने बताया कि आज सात केन्द्रों पर 12 सत्र का आयोजन किया गया | फ्रंट लाइन वर्कर में पुलिस विभाग को छोड़ कर अन्य सभी विभाग के लोगों का टीकाकरण किया गया। आज टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में 95,पंडित कमला पति कैंपस चंदौली 124 व पीएचसी चंदौली पर 117 लोगों को लगा टीका ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ 27,पीएचसी नियमतबाद 90 लोगों को लगा टीका ,सीएचसी भोगवारा 19 ,महिला चिकित्सालय डीडीयू में 22 लोगों को लगा टीका व सीएचसी सकलडीहा में 112 लोगों को लगा टीका।
Updated:
606 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा कोविड का टीका 12 फरवरी को 1656 लाभार्थियों का होगा टीकाकरण


Amitesh Kumar Mishrahttps://vckhabar.in/
मैं अमितेश कुमार मिश्रा(Amitesh Kumar Mishra) ग्राम -शिवदासीपुर, पोस्ट-शहीदगाँव, जनपद-चंदौली का निवासी हूँ| हमारा उद्देश्य शीर्ष वेब पोर्टल (https://www.vckhabar.in/) के माध्यम से अपनी खबरों द्वारा जनता को सूचना देना, शिक्षित करना, मनोरंजन करना और देश व समाज हित के प्रति जागरूक करना है। हम (https://www.vckhabar.in/) ना तो किसी राजनीतिक शरण में कार्य करते हैं और ना ही हमारे कंटेंट के लिए किसी व्यापारिक/राजनीतिक संगठन से किसी भी प्रकार का फंड हमें मिलता है। युवा पत्रकारों द्वारा शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट को भविष्य में और भी परिष्कृत रूप देना हमारे लक्ष्यों में से एक है। किसी भी प्रकार के खबर/विज्ञापन के लिए आप हमे किसी भी समय +91 9415055028,6306263872 पर काल कर सम्पर्क कर सकते हैं |
Latest News