उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति चंदौली के तत्वावधान में शुक्रवार को अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्रांगण में वेतन की मांग को लेकर धरना दिया।उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति जनपद इकाई के तत्वाधान में शुक्रवार को कर्मचारियों के पांच माह के वेतन व पेंशन का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किए जाने से आक्रोशित कर्मचारियों ने जल निगम के कार्यालय पर धरना दिया। वही चंदौली पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को पत्रक सौंपा। चेताया कि जल्द वेतन व पेंशन नहीं दी गई तो हम कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर हेमंत सिंह,शिवाजी सिंह, राजबली, उदय राज गुप्ता,श्री राम,बलवंत प्रसाद,विनोद कुमार पांडेय,राम नारायण गुप्ता,रामदुलार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।