वाराणसी |उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब तीर्थयात्रियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए हवा में लटक गई.
प्रयागराज से वाराणसी आई थी बस ब्रिज का रेलिंग तोड़ बस हवा में लटकीबड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा
हालंकि खुशकिस्मती से बस नीचे नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. अगर बस नीचे से गुजर रहे हाई वोल्टेज की तार और गेटमैन की इमारत पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे के बाद बस में मौजूद 30 से 35 तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने तीर्थयात्रियों को बस की आपातकालीन खिड़की को तोड़कर बाहर निकाला. दुर्घटना में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है.
अगर बस की रफ्तार ज्यादा तेज रही होती तो वह आरओबी की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे से गुजर रही हाई वोल्टेज की तार से टकरा सकती थी और फिर वहीं पर बने गेटमैन की इमारत पर जाकर गिर जाती. इससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा था और रेलवे रूट भी प्रभावित हो सकता था.