गाजीपुर: भांवरकोल थाना अंतर्गत आने वाले सभी गांव में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शिव मंदिरों में की पूजा अर्चना इसी क्रम में भदौरा गांव में भदेश्वर नाथ के मंदिर परिसर में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया था जिस मेले में अगल बगल के अनेक गांव के लोग महिला बच्चे घूमने आए थे इसी क्रम में कुंडेशर सुरतापुर गांव में दोपहर के बाद शिव बारात निकाली गई ग्रंथों की माने तो इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विधि विधान के साथ विवाह हुआ था इस त्यौहार के दिन विशेष तौर पर महिलाएं युवती शिव शिव की विशेष पूजा अर्चना करती हैं और व्रत रखती हैं शिवरात्रि का पर्व हिंदू मान्यता के अनुसार बहुत बड़ा पर्व है इस पर्व को कुंडेशर माढूपूर सुरतापुर सजना लोहार पुर शेरपुर लोचा इन सोनाडी रसड़ा और भी सभी गांव में धूमधाम से मनाया गया