- Advertisement -
क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप इन दिनों रिंग रोड निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। शुक्रवार को इस कार्य में लगे पोकलेन को ले जाने के लिए शुक्रवार को ट्रेलर जा रही थी।जिसके चपेट में आने से 11हजार बोल्ट का तार सहित तीन खंभा धराशाई हो गया । वही गांव के ही छोटू यादव की दुधारू भैंस घास चर रही थी। जिसके ऊपर खंभा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रिका यादव ने इलाज किया। बावजूद इसके भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है। यही नहीं खंभा व तार टूट जाने से आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन यादव ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी है। किसान नेता केदार यादव,विक्की प्रधान,संतोष यादव,भरत यादव,विजय बॉर्डर आदि लोगों ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।
- Advertisement -