एक मगरमच्छ के बकहर नदी के किनारे बसे गढ़वा गांव निवासी शंकर कोल के कच्चे मकान में घुस रहे मगरमच्छ की खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया मगरमच्छ को लोगों ने बांधकर वन विभाग को सूचित किया।
मिर्जापुर । मामला राजगढ़ पुलिस इलाके का हैं। मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक, यहां के गढ़वा गांव के निवासी शंकर कॉल का घर बकहर नदी के ही नजदीक बना हुआ हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यह पूरा गांव ही बकहर नदी के किनारे स्थापित है जिसके चलते इस गांव में नदी के जंगली जानवर निकलकर ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनते हैं। ग्रामीण के लोगों के मुताबिक बकहर नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव निवासी शंकर कोल के कच्चे मकान में शुक्रवार की शुबह घर में घुस रहा था यह खबर सुनते ही गांव का है आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया गांव के आसपास के लोगों ने मगरमच्छ को बांधकर वन विभाग को सूचित किया।वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि नदी में पड़ोस में गांव होने के चलते पानी मे रहने वाले जानवर गर्मी के चलते नदी से निकलकर जमीन पर आ जाते है जिससे खतरा बढ़ जाता हैं