मीरजापुर 12 मार्च 2021/ माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे मा0 राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद महोदय के आगमन को लेकर आज सेना ने अपने हेलीकॉप्टर से लाइव टेस्टिंग किया, 14 मार्च को विन्ध्याचल के अष्टभुजा हेलीपैड पर मा0 राष्ट्रपति महोदय का आगमन प्रस्तावित है। मा0 राष्ट्रपति महोदय माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करेंगे । उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सेना के सुरक्षाकर्मियो एवं पायलट के द्वारा अष्टभुजा हेलीपैड का लाइव टेस्टिंग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये उपस्थित पुलिस अधिकारियो व पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते हुये कहा कि हेलीपैड अष्टभुजा गेस्ट हाउस व मन्दिर जाने वाले मार्गो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाये तथा आने जाने वाले गाडि़यो की चेकिंग भी किया जाये। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी व पुलिस अधिकारी का जो दायित्व दिया गया है वह मुस्तैदी के साथ निवर्हन करे, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। तद्उपरान्त जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी गेस्ट हाउस, मॉ विन्ध्वासिनी मन्दिर मे किये जा रहे तैयारियो का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे|