Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurGhazipur News: मुहम्मदाबाद माफिया मुख्तार अंसारी की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क

Ghazipur News: मुहम्मदाबाद माफिया मुख्तार अंसारी की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क

पत्रकार राहुल पटेल

गाज़ीपुर। जनपद पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी की छब्बीस लाख अठारह हजार पच्चीस रुपए की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 फरवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद विवेचक द्वारा प्रेषित आख्या व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति दिनांक 06 मार्च 2023 को अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, जो एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने, अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। कुर्क की सम्पत्ति में वार्ड संख्या 12/8 यूसुफपुर बाजार नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद गाजीपुर में निर्मित भवन संख्या 77 में अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर मुहम्मदाबाद गाज़ीपुर के द्वारा वार्ड संख्या-12/8 युसुफपुर बाजार नगरपालिका परिषद, मुहम्मदाबाद गाजीपुर में अपने चचेरे भाई मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उपरोक्त के दिनांक 17 अगस्त 2020 को हुए पारिवारिक बटवारे में प्राप्त 71/73 फुट लम्बाई तथा 33/20 फूट चौड़ाई की भूमि पर भूतल पर 18 दुकानों का निर्माण कराया गया है जिसकी 71/73 फुट लंबाई तथा 33/20 फुट चौड़ाई है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश संख्या 132/18 जे0ए0 थाना मुहम्मदाबाद कुर्की/2023 दिनांक 6 मार्च 2023 के तहत कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत छब्बीस लाख अठारह हजार पच्चीस रुपए बताई गई है।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page