मकान का निर्माण रोककर पैसे की कर रहा था मांग
गाजीपुर। एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने सैदपुर कोतवाली अंतर्गत भीतरी पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को दस हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिससे सैदपुर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार पुलिसकर्मी को एंटी करप्शन की टीम द्वारा नंदगंज थाने ले जाकर मुकदमा पंजीकृत करने की कारवाई कर रही है।
पड़ोसी महिला की शिकायत पर रोक रखा था पीड़ित के मकान का निर्माण –
एंटी करप्शन वाराणसी से कुछ दिनों पूर्व सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि सैदपुर के भीतरी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी विवेक यादव उससे उसके निर्माणाधीन मकान का बारजा निकालने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। उसके निर्माण को उसके पड़ोसी मालती देवी के शिकायत पर सिपाही विवेक यादव ने रोक रखा था।
छत का बारजा निकलवाने के नाम पर की थी पंद्रह हजार की मांग-
पीड़ित ने बताया कि मेरे निर्माणाधीन मकान का बरजा निकालने के लिए विवेक सिपाही ने मुझसे पंद्रह हजार रूपए की मांग किया था। जिसके लिए उसने पंद्रह दिन से मेरा निर्माण रोक रखा था। तीन दिन पूर्व मैंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग वाराणसी में की थी। आज दस हजार विवेक सिपाही को देने की बात थी। जिसके साथ वह रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ।
सिपाही कल होगा न्यायालय के सामने पेश –
एंटी करप्शन टीम में शामिल दरोगा राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर की शिकायत पर सिपाही विवेक को दस हजार घूस लेते, धुवार्जुन यूनियन बैंक के पास से रंगेहाथ पकड़ा गया। नंदगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
कल आरोपी सिपाही को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
एंटी करप्शन टीम में ट्रैप प्रभारी दरोगा योगेंद्र कुमार, नीरज कुमार सिंह, शैलेंद्र, विशाल, विनोद, आशीष, अजय,चंदन समेत अन्य शामिल रहे।
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…
Adani News: भारतीय उद्योगपति और सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अड़ानी पर…