गाजीपुर। पुलिस ने IS-191 आपराधिक गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य व उसके सगे साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धनराशि 17 लाख 65 हजार 120 रुपये को अंतर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्तगण अनवर शहजाद तथा सरजील उर्फ आतिफ रजा पुत्रगण जमशेद रजा नि0 सैय्यदबाड़ा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के विरुद्ध थानाध्यक्ष जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश दि0 12.03.2024 के अनुपालन मे अभियुक्तगण द्वारा संचालित कम्पनी मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके अपने रिश्तेदारों (IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास व उमर अंसारी व चचेरे भाई मंसूर अंसारी) के विभिन्न बैंक खातों में संरक्षित 17 लाख 65 हजार 120 रुपये(1765120) रुपये को अंतर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई ।
अब्बास अंसारी व उमर अंसारी पुत्रगण मुख्तार अंसारी तथा मंसूर अहमद अंसारी के विभिन्न बैंक खातों में मौजूद कुल 1765120 रुपये थे।
Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मेक्स खेलने वाले लोगों के लिए आज 3 दिसंबर…
OnePlus 13 launch: आखिरकार One Plus के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया है…
Free Fire MAX redeem code today: पाॅपुलर मोबाइल गेम फ्री फायर मेक्स (Free Fire Max)…
*गाजीपुर*।थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ताजपुर मोड पर मौजूद थे मुखबिर…
गाजीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने और कीमती सामान व…
उत्तरकाशी में रविवार को आयोजित हिन्दू महापंचायत में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व हिन्दू संगठनों…