गाजीपुर:करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी भवानी मंदिर परिसर में दर्शन पूजन को लेकर रविवार को मंदिर प्रबंधन समिति व पुलिस प्रशासन की परिसर में हुई संयुक्त बैठक में कोविड-19 गाइड लाइन के तहत दर्शन पूजन का निर्णय लिया गया।बैठक में निर्णय हुआ कि मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए एक साथ अधिकतम पांच लोग दूरी बनाकर मास्क का प्रयोग करते हुए जाएंगे। मंदिर में इस बार केवल एक अखंड दीपक जलेगा,जिसको भी अखंड दीपक जलाना हो वह मंदिर के पुजारी से संपर्क कर घी दे देगा,उसे अखंड दीपक में डाल दिया जाएगा। दुकानदार दूरी बनाकर अपनी दुकानें खोलेंगे और दुकानों पर मास्क लगाकर बैठेंगे और सैनिटाइजर रखेंगे। रामनवमी के दिन लगने वाला मेला स्थगित रहेगा। बैठक में ओंकारनाथ राय सुनील राय,गोपाल राय,देवेंद्र राय, रामजी राय,राजकुमार पांडेय राजू व थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर शामिल रहे।
Updated:
गाज़ीपुरमां कष्टहरणी मंदिर में कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत होगा दर्शन...
मां कष्टहरणी मंदिर में कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत होगा दर्शन पूजन


Latest News