विन्ध्याचल , मीरजापुर । मंगलवार से शुरू हो रहे बासंतिक नवरात्र के एक दिन पूर्व नगरविधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि मेरी बात जिलाप्रशासन से हो गई है , जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि विन्ध्यक्षेत्र में वही दर्शनार्थी प्रवेश कर पाएंगे जिन्होंने 72 घंटे के दरम्यान अपनी कोरोना जाँच कराई है तथा उनकी जाँच रिपोर्ट निगेटिव हो । इसका प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ मे होना आवश्यक होगा । नगरविधायक ने यह भी बताया कि दोपहर में पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक किया हूँ जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि रात्रि नौ बजे से प्रातः छह बजे तक सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है । मन्दिर के गर्भगृह में एक बार में अधिकतम पाँच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे । बिना मास्क लगाए कोई भी दर्शनार्थी मन्दिर में प्रवेश नही कर पायेगा । दो आरती का समय भी परिवर्तित किया गया है । सायं आरती सात से आठ बजे की जगह रात्रि आठ बजे से नौ बजे तक तथा शयन आरती साढ़े नौ से साढ़े दस की जगह रात्रि ग्यारह बजे से बारह बजे तक कर दिया गया है । सायं आरती के लिए रात्रि आठ बजे मन्दिर के कपाट बंद किये जाने के साथ ही दर्शनार्थियों का मन्दिर में प्रवेश निषेध हो जाएगा ।