Tuesday, May 30, 2023
varanasiलॉक डाउन को लेकर सीएम योगी का आया बड़ा बयान,कहा गलतफहमी में...

लॉक डाउन को लेकर सीएम योगी का आया बड़ा बयान,कहा गलतफहमी में न रहें नही लगेगा लॉक डाउन

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

वाराणसी/-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को जिलों के अफसरों को काफी सख्त लहजे में चेताया है।उन्होंने कहा कि गलतफहमी में न रहें,लॉकडाउन नहीं लगेगा।हम जनता को मरने नहीं देंगे,बेड की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।पहले से पूरी तैयारी करें।आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का टेकओवर करें।उन्होंने जिलों में टेस्टिंग,ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया।सीएम योगी हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की थी।सीएम योगी कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए रणनीति से लेकर क्रियान्वयन को तरजीह दे रहे हैं।उनका पूरा जोर कोरोना संक्रमण और बढ़ने से पहले तैयारियों को लेकर है।उन्होंने इसे तस्दीक भी किया कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष को पूरी तैयारी के साथ मजबूती से लड़ना होगा।इस संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में सफलता मिली है।उसी प्रकार से इस बार भी हम मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए हम सफल होंगे।इसके लिए उन्होंने एल 2 और एल 3 के बेड्स पर्याप्त मात्रा में बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।इसके लिए उन्होंने निजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का टेकओवर करने के भी निर्देश दिए हैं।उन्होंने निजी अस्पतालों और लैब में निर्धारित दरों से अधिक वसूली पर नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page