spot_img
spot_img
3.9 C
New York

Ghazipur news: करंडा के सौरम, धरवां, रेवसां में मतदाता जागरूकता चौपाल का किया गया आयोजन

Published:

ग्रामीणों को शपथ दिलाते ग्राम पंचायत अधिकारी पवन पाण्डेय


ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया गया जागरूक



गाजीपुर। करंडा विकास खंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सौरम में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी पवन पाण्डेय ने ग्रामीणों से अपील किया कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। तथा वहां मौजूद आम जनमानस से संवाद किया। ग्राम प्रधान मनोज जायसवाल ने कहा कि आप सभी अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें तथा किसी भी प्रलोभन में कदापि न पड़े।
इसी क्रम में परिषदीय विद्यालय धरवां में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों को अपने मतों के बारे में जागरूक किया गया तथा SVEEP के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया।
इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय रेवसां में ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम जी सैनी व ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव ने ग्रामीणों को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया। लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है या किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकता है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का लालच देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी।‌

धरवां के ग्रामीणों को शपथ दिलाते ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार
रेवसां में ग्रामीणों को जागरूक करते ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव
- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय