28 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
गाज़ीपुरमैजिक और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत,हालत गंभीर

मैजिक और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत,हालत गंभीर

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेशर चट्टी पर सुबह 5:00 बजे ट्रैक्टर और मैजिक की टक्कर में 2 लोग घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर चीत थाना चितबड़ा गांव निवासी ज्ञानेश्वर कश्यप परमेश्वर कश्यप कुमारी सोनी अमित अपनी माता 55 वर्षीय छठिया देवी का बनारस बेचू से इलाज करा कर बोलेरो से घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में बुधवार सुबह 5:00 बजे मैजिक और ट्रैक्टर की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें मैजिक की परखच्चे उड़ गए टक्कर इतनी जोरदार था कि आवाज सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाला इस टक्कर में ज्ञानेश्वर कश्यप उम्र लगभग 35 वर्ष और ड्राइवर अभय उम्र लगभग 30 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दिया मौके पर चौकी प्रभारी मछटी ओंकार तिवारी कांस्टेबल सत्येंद्र और राजमणि भारती मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से घायलों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां घायलों का इलाज चल रहा है और छठिया देवी को परमेश्वर कश्यप और कुमारी सोनी टैंपू से लेकर अपने घर गई ट्रैक्टर और मैजिक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना ले गई ट्रैक्टर् भांवरकोल से मोहम्मदाबाद के तरफ जा रही थी

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page