क्षेत्र के आलमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को वार्ड नंबर 5 से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें 270 मत में से 257 मत पडा। लेकिन इसके लिए प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच चुनाव संपन्न कराया गया
। बता दें कि पिछले मतदान के दिन एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बुथ के अंदर घुस कर एक पेटी में स्याही डाल दिया था ।जिसको निरस्त कर उस बक्सा का दोबारा मतदान कराया गया ।जिसके बाद से ही इस मतदान केंद्र को अति संवेदनशील के रूप मैं देखा जा रहा है।
जरूर पढ़े