spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Ghazipur news: सेवराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में चिकित्सकों के लिए बनाया गया आवास हल्की बरसात में ही टपकना शुरू

Published:




सेवराई। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के परिसर में चिकित्सकों के लिए बनाया गया आवास हल्की बरसात में ही टपकना शुरू कर दिया। जिससे आवास में रहने वाले चिकित्सकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आवास में रहने वाले चिकित्सको को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार से मरम्मत के लिए कहने पर आनाकानी किया जा रहा है।

आवास में रहने वाले चिकित्सक डा. रविरंजन ने बताया कि हल्की सी बरसात में ही छत पर पानी भर जा रहा है। और छत बीच से ही क्रेक हो जाने से बीच में ही छत पूरी तरह से टपकने से आवास के अंदर पानी लग जा रहा है। वही उमस भरी गर्मी में छत में पंखे के पास पानी लगा होने के कारण पंखा में करंट के डर से नहीं चला पा रहा हूं। बेड आदि पर भी पानी टपकने के कारण रात को सोने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। डा० रविरंजन ने बताया कि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों सहित ठेकेदार से भी किये जाने के बावजूद छत का मरम्मत नहीं किये जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक ने जिम्मेदार अधिकारियों से आवास के छत को मरम्मत कराने का
मांग किया है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय