Irada Share Price 12 November, 2024: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयरों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मंगलवार को बाजार खुलते ही निवेशकों को ग्रीन सिग्नल देखने को मिला। IREDA के शेयर की कीमत आज ₹198.18 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जिसमें बीते कल के मुकाबले 0.48 बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
IREDA का शेयर मूल्य आज सुबह 11 बजे तक (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर पिछले कल के मुकाबले 77.07% कम कारोबार कर रहा था। शेयर की कीमत और कारोबार की मात्रा को देखना जरूरी होता है, क्योंकि यह भविष्य के रुझानों को समझने में मदद करता है।
जब भी कीमतों में बढ़ोतरी हो और साथ में कारोबार की मात्रा भी ज्यादा हो, तो यह एक स्थिर तेजी का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर कीमत गिर रही हो और कारोबार की मात्रा भी ज्यादा हो, तो इसका मतलब और गिरावट हो सकती है।
अगर हम कंपनी के मौलिक आंकड़ों को देखें, तो उसका ROE (Return on Equity) 17.28% और ROA (Return on Assets) 2.22% है। शेयर का P/E (Price-to-Earnings) रेशियो 35.87 और P/B (Price-to-Book) रेशियो 5.68 है।
Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मेक्स खेलने वाले लोगों के लिए आज 3 दिसंबर…
OnePlus 13 launch: आखिरकार One Plus के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया है…
Free Fire MAX redeem code today: पाॅपुलर मोबाइल गेम फ्री फायर मेक्स (Free Fire Max)…
*गाजीपुर*।थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ताजपुर मोड पर मौजूद थे मुखबिर…
गाजीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने और कीमती सामान व…
उत्तरकाशी में रविवार को आयोजित हिन्दू महापंचायत में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व हिन्दू संगठनों…