spot_img
spot_img
8.2 C
New York

गुड़ न्यूज: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, आयुष्मान कार्ड नहीं तब भी मिलेगा फ्री इलाज

Published:

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने आयुष्मान कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इस कार्ड से मरीजों को इलाज में 5 लाख रुपए तक की छूट का प्रावधान है, लेकिन अब यदि उत्तरप्रदेश में किसी का कार्ड नहीं बना हो तो वह भी अब मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकता है। यह उन पिछड़े और गरीब तबकों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो आर्थिक रूप से इलाज कराने में सक्षम नहीं है।

सीएम योगी एक दिन जनता के बीच पहुंचे तो लोगों ने इलाज़ के लिए उनसे मदद मांगी। मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए लोगों ने कहा कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनके लिए इलाज़ की व्यवस्था की जाए। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो किसी कारणवश अपना कार्ड नहीं बना पाए है उसको भी मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। योगी ने कहा कि सभी मरीजों का खर्चा सरकार उठाएगी।

इसे भी पढ़ें: जानिए कहां बन रहा है 70 साल से अधिक की उम्र वालों का आयुष्मान कार्ड

सभी बिमारियों का इलाज फ्री

आयुष्मान भारत योजना पूरे देशभर में लागू हो चुकी है जिसमें चयनित अस्पतालों में इलाज के दौरान 5 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी। इसमें सभी गंभीर बिमारियों जैसे कैंसर, हार्ट अटेक, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, डायलिसिस, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया का मुफ्त इलाज़ किया जाएगा। वही अब विशेष तौर पर 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

- Advertisement -
Deepak Panwar
Deepak Panwar
पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय