अवध पैरामेडिकल कालेज की दो छात्रा सड़क दुर्घटना में हुई गंभीर रूप से घायल
जिन्हें गंभीर अवस्था में उपचार हेतु लाया गया जिला चिकित्सालय
जौनपुर – नगर के अवध पैरामेडिकल कालेज की तीन छात्राए कालेज से छूटने के बाद स्कुटी पर सवार होकर सिपाह की तरफ जा रही थी, की अचानक एक ट्रक की चपेट में आने से दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया और मौके पर पुलिस द्वारा ट्रक एवं वाहन चालक को अपने कब्जे लिया गया।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा अंजली यादव पुत्री रामनयन यादव उम्र 21 वर्षीय निवासी खलसहाँ थाना गौराबादशाहपुर को जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया एवं छात्रा पूजा पुत्री रामलाल ग्राम सरैया धर्मापुर थाना जफराबाद को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं।
गुरुवार की शाम अवध पैरामेडिकल कालेज की तीन छात्राए कालेज से छूटने के बाद स्कुटी पर सवार होकर जा रहीं थी कि सिपाह के निकट एक बारह चक्का ट्रक के चपेट में आ गयी, मौके पर सिपाह पुलिस ने वाहन व वाहन चालक को पकड़ कर कब्जे में लेते हुए घायल छात्राओं को चिकित्सा के लिए जिला चिकित्सालय भेज कार्यवाही में जुटी।