Monday, May 29, 2023
ब्रेकिंगजमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,महिला समेत दो गंभीर...

जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल |

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट में महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल |

जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया|

मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गाँव में बुधवार को लाठी डंडे व धारदार हथियार से हुई मारपीट में महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के अनुसार मवैया गांव निवासी प्रह्लाद सोनकर पुत्र मदनलाल सोनकर अपने घर के पास बैठा था कि एक पक्ष के कुछ लोग गुट बंदी करके
लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर के आए और जमीन संबंधित विवाद को लेकर प्रह्लाद पर हमला बोल दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मार पीट होते देख प्रहलाद के छोटे भाई की पत्नी रीना 28 पत्नी प्रदीप बीच बचाव करने पहुंची | तो हमलावर उसे भी मार पीट कर घायल कर दिए मार पीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पर कराया ।प्रहलाद के तहरीर पर चील्ह पुलिस एनसीआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page