फोटो और वीडियों बुधवार की सुबह से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस महकमें पर हड़कंप मचा दिया |
जौनपुर। एसपी आफिस सटे सिविल लाइन पुलिस चौकी के ठीक सामने कूड़े के ढ़ेर में पुलिस की बैज लगी दो टोपी का का फोटो और वीडियों बुधवार की सुबह से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियों पुलिस महकमें हड़कंप मचा दिया है। खबर है कि कुछ देर बाद एक पुलिस कर्मी दोनो टोपी को उठा ले गया लेकिन इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
फोटो में आप साफ देख सकते है कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पुलिस आफिस के ठीक बगल में स्थित सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने कुड़े के ढ़ेर में एक पी कैप व एक गोल टोपी फेंकी गयी है। पी -कैप पर पुलिस का बैज लगा हुआ है, जानकारो की माने तो बैज लगी टोपी इस तरह से कुड़े के ढ़ेर में फेकना पुलिस अस्मिता पर काला धब्बा है।